जल शक्ति मंत्री ने मंडलीय अधिकारियों के साथ की बैठक
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जल शक्ति मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाले समस्त विभागों के मण्डलीय अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री ने बैठक कर उन्हें चेताते हुए कहां कि
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं होगी। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सर्किट हाउस सोनभद्र के सभागार में जल शक्ति मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाले मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना के प्रगति के सम्बन्ध में चीफ इंजीनियर से जानकारी ली, तो उनके द्वारा
बताया गया कि 75 प्रतिशत तक निर्माण कार्य हो चुका है, मार्च, 2024 तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा। परियोजना प्रारंभ होने पर जनपद के तहसील-दुद्धी, ओबरा व राबर्ट्सगज के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल व सिंचाई से सम्बन्धित लोगों की समस्या दूर होगी। इसी दौरान उन्होेंने सोन पम्प कैनाल के क्षमता वृद्धि के सम्बन्ध में चीफ इंजीनियर से जानकारी ली, तो उनके द्वारा बताया गया कि 300 क्यूसेफ पानी की क्षमता सोन पम्प कैनाल की थी, जिसकी क्षमता वृद्धि बढ़ाकर 600 क्यूसेफ पानी किये जाने का कार्य चल रहा है। की गयी क्षमता वृद्धि के कारण के सम्बन्ध में मा0 मंत्री जी ने सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके, जिस पर मा0 मंत्री जी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में समस्या हो और कार्य किये जाने की आवश्यकता हो, वहीं के लिए प्रस्ताव बनाकर कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाये, अनावश्यक तरीके से कार्यों का प्रस्ताव न भेजा जाये। गरीब जनता की हक की धनराशि है, इसका सदुपयोग किया जाये, जिससे लोगों का कल्याण हो सके। उन्होंने कहा कि मार्च, 2022 के बाद जिन ठेकेदारों के नाम, वर्क आर्डर जारी किये गये की सूची, उनके बाण्ड व टेण्डर जारी किये गये हैं, उसकी भी लिस्ट बनाकर जाॅच की जाये, इसके लिए उन्होंने चीफ इंजीनियर को निर्देशित किया। इस मौके पर चन्द्र विजय सिंह जिलाधिकारी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री जी द्वारा जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसका निर्धारित समय के अन्तर्गत सभी अधिकारी पालन कराना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने कहा कि मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का समुचित पालन कराया जायेगा। इस मौके पर संजीव गोंड़ राज्य मंत्री समाज कल्याण, सांसद पकौड़ी लाल कोल, रामसकल सांसद राज्यसभा, भूपेश चौबे विधायक सदर, डाॅ अनिल कुमार मौर्या विधायक घोरावल, रामदुलार विधायक दुद्धी, अजीत चौबे भाजपा जिलाध्यक्ष, आशुतोष दूबे अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे), अजीत रावत ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें।