वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

अब तक 58 हजार से अधिक नया नामांकन कराया जा चुका है वाराणसी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन वृद्धि में सहयोग करने वाले प्रधानाध्यापकों का सम्मान किया गया। अध्यापकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने प्रमाण पत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। गौरतलब हो कि गत 2 अप्रैल से जनपद में स्कूल चलो अभियान चल रहा है। उसी क्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अत्यधिक नामांकन कराने के लिए मंगलवार को विभिन्न प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी ने कैसे नामांकन में वृद्धि किया के संबंध में विस्तार से बताया। अब तक 58 हजार से अधिक नया नामांकन कराया जा चुका है। इस अवसर पर रविंद्र सिंह, राजेन्द्र शर्मा, अरविंद सिंह, अमिताभ मिश्रा, जितेंद्र पांडेय, प्रकाश सिंह, लालती देवी, वीणा सिन्हा, विभोर, गोपेश, मनोज, शशि आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal