बेजुबां घायल जानवर का कराया ईलाज
ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बुटबेढवा के आदर्श नगर शिव मंदिर के पास दो दिन पहले एक घुमते कुत्ते को किसी वाहन ने धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वह दो-तीन घंटा छटपटाता रहा तभी पास के रहने वाले समाजसेवी संजीव कुमार गुप्ता उर्फ टुटू कहीं शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे। जैसे वह अपने घर पहुंचे तभी कुत्ते की रोने की आवाज उनको सुनाई दिया वह अपनी

बाइक को खड़ा कर और तुरंत उस जानवर के पास पहुंचे और उसकी अवस्था को देखा काफी घबरा गए। आस-पास के लोगों से जानकारी ली तब पता चला कि किसी वाहन से उस कुत्ते को धक्का लग गया और जिससे वह काफी और स्थानीय पीड़ा के कारण चिल्ला रहा था तब वह आनन-फानन में अपने घर से पानी और कुछ खाने की सामग्री उस कुत्ते को मुहैया करा दिया। दो- दिन अपने पास से जो भी व्यवस्था हुआ दिया गया लेकिन जब सुधार नहीं हुआ तो तत्काल वह अपने मित्रों को

फोन करके और संबंधित डॉक्टरों को बुलाया गया। मौके पर पशु डॉक्टर तरुण कुमार को जैसे ही सूचना मिला कि किसी जानवर को काफी पीड़ा हो रहा है वह तुरंत मौके पर पहुंचे और अपना दवा इलाज किया गया। जिससे वह जानवर को काफी राहत पहुंची इस दृश्य को देखने वाले मोहल्ले के लोग समाज सेवी संजीव कुमार गुप्ता और डॉ अरुण कुमार, सहयोगी अशोक कुमार , अजय कुमार गुप्ता, प्रिया कुमारी व उनकी मम्मी व अन्य लोग सराहना कर रहे थे लोगों में यह भी चर्चा है कि इस तरह बेजुबानो को सहारा देने के लिए अगर लोग आएं तो समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और बेजुबान को सहारा मिल जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal