
लखनऊ।अलीगढ़, सहारनपुर, आजमगढ़, मेरठ, जौनपुर व आगरा राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति गणों को मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देश
● राज्य सरकार द्वारा मां शाकुम्भरी राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ तथा महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के रूप में तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है। शिलान्यास के उपरांत विश्वविद्यालय क्रियाशील हो चुके हैं। इन विश्वविद्यालयों के पास विकास की असीम संभावनाएं हैं। एक नई कार्यसंस्कृति विकसित करने का सुअवसर है। राज्य सरकार की ओर से सभी प्रकार के आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराये जाएंगे। यह विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा-शोध क्षेत्र में नवीन आयाम रचने वाले होंगे।
● तीनों नवसृजित विश्वविद्यालयों में पूर्णकालिक कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और वित्त अधिकारी की तत्काल नियुक्ति की जाए। आवश्यकतानुसार नवीन पदों के सृजन का कार्य यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाए। इन विश्वविद्यायों में आगरा, जौनपुर और मेरठ विश्वविद्यालय से भी सुविधानुसार कर्मचारियों की तैनाती की जाए। मैनपॉवर की कमी न रहे।
● शुचिता और पारदर्शिता के दृष्टिगत यह सुनिश्चित कराया जाए कि विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए डीपीआर तैयार करने वाली संस्था परियोजना के क्रियान्वयन/निर्माण आदि के लिए होने वाली टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लें। इस संबंध में स्पष्ट व्यवस्था लागू कर कड़ाई से अमल किया जाए।
● तीनों नवस्थापित विश्वविद्यालयों के लिए तय कार्यक्षेत्र के अनुरूप महाविद्यालयों की सम्बद्धता का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाना चाहिए। मेरठ, आगरा और जौनपुर विश्वविद्यालय तीनों नए विश्वविद्यालयों को पूरा सहयोग दें। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इन विश्वविद्यालयों के प्रकरणों पर तत्काल निर्णय लें, कोई विषय लंबित न रखें। किसी भी समस्या की स्थिति में कुलपतिगण मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क करने में संकोच न करें।सकते हैं।
● उच्च शिक्षा विभाग के मंत्रीगण तीनों नवसृजित विश्विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करें। बैठक विश्वविद्यालय के वर्तमान भवनों में ही हो। अन्यत्र कहीं नहीं। इन विश्वविद्यालयों को हर संभव वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाए।
● राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ विश्वविद्यालय का शिलान्यास करते समय आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यहां डिफेंस आधारित कोर्स शुरु करने का सुझाव दिया था। इस भावना का ध्यान रखते हुए सभी विश्वविद्यालयों को अपने पाठ्यक्रमों का निर्धारण करते समय स्थानीय आवश्यकताओं/औद्योगिक जरूरतों का भी ध्यान रखना चाहिए। नवसृजित विश्वविद्यालयों के पास असीम अवसर हैं। विश्वविद्यालय भविष्य की कार्ययोजना तैयार करते समय चरणबद्ध रूप से आत्मनिर्भर होने का लक्ष्य रखें।
● विश्वविद्यालय डिग्री बांटने का अड्डा नहीं हैं। दुर्भाग्य से दशकों तक प्रदेश के विश्वविद्यालय राजनीति के शिकार रहे। शिक्षा की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। अब ऐसा नहीं होगा। शिक्षा विभाग को माफिया से मुक्ति दिलाने का अभियान और कठोरता से जारी रहेगी।
● सहारनपुर, अलीगढ़ और आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों में तेजी अपेक्षित है। अभी की स्थिति संतोषप्रद नहीं कही जा सकती। कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता का पूरा ध्यान रखें। विश्वविद्यालय और पीडब्ल्यूडी द्वारा अलग-अलग निर्माण कार्यों की प्रगति की पाक्षिक रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी भी निरीक्षण कर विभाग को अपनी रिपोर्ट दें।
● गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा की सुलभ उपलब्धता के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। शिक्षण कार्य की गुणवत्ता के लिए सभी विश्वविद्यालय अपने परिसर के साथ-साथ सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों की प्रोफाइल तैयार कर पोर्टल पर अपलोड करें। वित्तपोषित कॉलेज हों या वित्तविहीन कॉलेज, यह सुनिश्चित कराएं कि योग्य शिक्षक ही तैनात हों।
● तीनों विश्वविद्यालय की सड़क कनेक्टिविटी ठीक रहे। जलजमाव न हो। इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी द्वारा आवश्यक कार्य किया जाए। तीनों विश्वविद्यालय इस वर्ष व्यापक पौधारोपण का कार्यक्रम करने की तैयारी करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal