सोनभद्र।उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव युवा भारत संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को ज्ञापन सौंपकर छः बिंदुओं पर मांग पत्र सौंपा।संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी के निर्देश पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र सौंपा।मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि जनपद सोनभद्र में अवैध खनन कर सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास लगातार जारी है,जिसमे खनन क्षेत्र के एसडीएम,तहसीलदार,खनन सर्वेयर,राजस्व कर्मियों एंव खनन सिंडीकेट के माध्यम से दिन रात अवैध खनन किया जा रहा है और ओवरलोड वाहन बिना किसी डर के धड़ल्ले से दौड़ रहे है।हमारे संगठन द्वारा 2012 में हुए खनन हादसे एंव अवैध तरीके से किये गए पट्टे और अवैध खनन की सीबीआई जांच के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है।संगठन द्वारा दूसरी मांग यह कि गई कि जनपद सोनभद्र दो तिहाई भारत को बिजली देता है,बिजली उत्पादन में अग्रणी होने के बावजूद भी जनपद सोनभद्र को दिल्ली और लखनऊ के रेट पर बिजली दी जा रही है जो हमारे जनपदवासियों के साथ घोर अन्याय है।इसलिए हमारी मांग है कि हमारे जनपद जिसको ऊर्जा की राजधानी भी कहा जाता है, को चौबीस घंटे निशुल्क बिजली दी जाये।उन्होंने कहा कि हमारी तीसरी मांग यह है कि जनपद सोनभद्र में जितने भी उद्योग है उसमें पचास प्रतिशत युवाओ को रोजगार दिया जाये।चौथी मांग यह रखी गई कि जनपद सोनभद्र में खनिज सम्पदाओं का दोहन किया जा रहा है,जिससे यहां के लोगों को काफी प्रदूषण झेलना पड़ता है।इसलिए स्थानीय लोगों को निशुल्क खनन उत्पाद उपलब्ध कराया जाये।पांचवी मांग यह है कि सोनभद्र आदिवासी क्षेत्र है और चार राज्यों से घिरा है उद्योंगो की चिमनियों से निकलने वाले धुंए और खनन से काफी प्रदूषण फैलता है जिससे घर-घर लोग विमार पड़ते है इसलिए जनपद सोनभद्र में एम्स अस्पताल की स्थापना करवाया जाये जिसका लाभ सोनभद्र के आलावा बिहार,झारखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के भी मरीजो को मिल सकेगा।अंतिम और छठवी मांग यह कि गई की सोनभद्र में प्रतिभाओं का भंडार है लेकिन उचित अवसर न मिलने के कारण यहाँ के खिलाड़ियों की प्रतिभा दम तोड़ दे रही है।इसलिए जनपद सोनभद्र में स्पोर्ट्स कालेज स्थापना करवाई जाये।संगठन के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वो उनकी मांग पत्र पर गम्भीरता दिखाते हुए जल्द मुख्यमंत्री जी से मिलकर पूरा करवाएंगे।वही मंत्री जी ने पूरा आश्वासन दिया कि वो किसी भी हाल में जनपद सोनभद्र के विकास में योगदान देंगे और मुख्यमंत्री जी से मिलकर इन मांगों को जरूर पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।उक्त अवसर पर जिलाकोषाधक्ष अजय कुमार केशरी,जिला कार्यसमिति सदस्य विनोद शास्त्री,अजित पटेल,जितेंद्र मौर्या,शक्ति सिंह, सुरजीत उर्फ मोनू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।