सनबीम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह संपन्न

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सनबीम स्कूल रावर्टसगंज में रविवार को कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय के निदेशकगण संदीप चौरसिया, मुकेश सिंह,

रितेश चौरसिया व प्रधानाचार्य श्वेता यादव व उप प्रधानाचार्य आनंद सिंह के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ कार्य कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों द्वारा ईश वंदना करने के बाद प्रिया, चांदनी कोमल गौरी, रितुंजय के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। रितु, सदफ, आंचल,

कुमूद के द्वारा भरतनाट्यम नृत्य तथा श्वेता मिश्रा, श्रेया शुक्ला, सोनम, अलका, आकांक्षा के द्वारा कथक डांस प्रस्तुत किया गया। उप प्रधानाचार्य द्वारा संभाषण प्रस्तुत किया, इसके बाद प्रधानाचार्य श्वेता यादव के द्वारा छात्रों को शुभकामना संदेश दिया गया। अक्षय राज मिश्रा एवं रितेश पांडे के द्वारा संभाषण

प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शिवम, प्रिंस, सुर्याशं, विनय, अमरजीत, प्रियांशु, अलका, प्रिया, रितु, जारा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा बीते वर्ष के अनुभव के आधार पर पूरे कार्यक्रम की रचना की गई बच्चों द्वारा मंच पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें

आर्या श्रीवास्तव, प्रियमवंदा, सुधांशु, रोहित, चावला तथा अन्य छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मास्टर फेयरवेल राज सिंह व मिस फेयरवेल शालिनी गौतम बने। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व उपस्थिति गुरुजनों के द्वारा शुभकामनाएं दिया गया कार्यक्रम के अंत में एकेडमी हेड श्रवण कुमार पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Translate »