रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा के टोला बघाडू में शनिवार को मिट्टी के टीले में दबने से एक बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हृदय लाल पुत्र रामप्रसाद बैगा 9 वर्ष निवासी ग्राम जरहा टोला बघाडू शनिवार की दोपहर अपने घर लगभग 1 किलोमीटर दूर जरहा अजिर नदी में नहाने गया था लौटते समय ज्यादा धूप होने के कारण नदी के किनारे मिट्टी का गड्डा नुमा टीला बना था उसमें आराम करने लगा अचानक मिट्टी ऊपर से भसक कर गिर गया जिसमें वह दब गया। काफी देर घर वापस नही लौटने पर घर वाले ढूढने लगे काफी प्रयास के बाद शाम को मिट्टी को गिरा देखा तो शंका हुआ और मिट्टी को हटाने पर हृदय लाल की लाश मिली। तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती को दिया । मौके पर पहुच बिनोद भारती ने बीजपुर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने रविवार की सुबह पंचनामा के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सामुदायिक केंद्र भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal