डाला-सोनभद्र(जगदीश तिवारी/गिरीश) । थाना क्षेत्र में शनिवार की रात अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भर्ती कराया जहां तीन की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया वंहा से भी चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया । पहली घटना रात्रि साढ़े दस बजे चौकी क्षेत्र के बाड़ी स्थित वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर खड़ी हाईवा में रावर्टसगंज की ओर जा रही अनियंत्रित बोलेरो घुस गई।
जिसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए बोलेरो सवार 36वर्षिय पीडब्ल्यूडी जेई जेई सुनील कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी ह्रदयपुर चंदौली, 43वर्षीय शिक्षामित्र गुलाब प्रसाद पुत्र लुलू निवासी सरईगढ़ रावर्टसगंज व 45 वर्षीय चालक मुनेश्वर पुत्र फेकू निवासी सिकरीया कला पन्नूगंज फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हमराहियों संग पहुंचे चौकी प्रभारी द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाल कर खुद के वाहन से चोपन सीएससी ले जाया गया। जंहा से डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि बोलेरो सवार पीडब्ल्यूडी जेई कोन क्षेत्र से कार्य संबंधित साईड देखकर वापस लौट रहे थे। वंही रात्रि में तेलगुडवा स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने रात्रि एक बजे अज्ञात अनियंत्रित बाईक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने चोपन सीएचसी भेज दिया। घटना में शामिल वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।