मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के कल्याणार्थ संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का सन्त कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उरमौरा में फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई नीट, एनडीएस हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर निःशुल्क प्रशिक्षण व आनलाईन सलाह मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कोचिंग के रूप

में दिया जाएगा । इस योजना के माध्यम से जनपद के छात्र अब उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगें। इस मौके पर राज्य मंत्री ने कहा कि जनपद सोनभद्र जिला अतिपिछड़े श्रेणी में शामिल है, जिसके विकास के लिए प्रदेश सरकार लगातार तत्पर है। अब जिले में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जनपद के छात्र- छात्राओं को उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करना काफी आसान होगा। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के मौके पर राज्यमत्री समाज कल्याण संजीव गोंड़ जी के अलावा, घोरावल विधायक डाॅ अनिल कुमार मौर्या, दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड़,सन्त कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबन्धक डाॅ गोपाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, वरिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार, शनि प्रसाद, अजय  सहित अन्य अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहें।

Translate »