सोनभद्र(संजय द्विवेदी/सर्वेश श्रीवास्तव)- पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बरामदगी व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज शनिवार को क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के निकट पर्यवेक्षण में थाना पिपरी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली की इनोवा कार CG 04 HK 1169 जो अनपरा से रेनुकूट होते हुये बिहार की तरफ जा रही है जिसमें अवैध शराब लदा हुया है । उक्त सूचना पाकर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचकर देखा गया कि मुखबिर द्वारा बताये गये

उपरोक्त वाहन अनपरा की तरफ से आती दिखाई दी उक्त कार को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक द्वारा तेजी से वाहन लेकर भागने लगा जिसका पीछा किया गया तो उक्त वाहन ने जामा मस्जिद रेनुकूट के सामने पहले से खराब हुयी खड़ी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे उक्त वाहन मौके पर क्षतिग्रस्त हो गयी एवं वाहन का चालक मौका पाकर भागने में सफल रहा। मौके पर पुलिस टीम द्वारा उक्त इनोवा वाहन संख्या (CG 04 HK 1169) को चेक किया गया तो उसमें से कुल 26 पेटी से 1247 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिस पर FOR SALE M.P अंकित था । उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 48/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गयी ।
पुलिस टीम मे शामिल रहे-
1-उ0नि0 शिव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
2-हे0का0 रमेश कुशवाहा, चौकी रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
3-हे0का0 शंकर लाल चौकी रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal