डाला-सोनभद्र(जगदीश तिवारी/गिरीश)- नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत मस्जिद मुहल्ला बस्ती के निवासियों ने शनिवार को अधिशासी अधिकारी के नाम का ज्ञापन लिपिक रिशी कुमार को सौंप कर नाली निर्माण कराए जाने की मांग किया है।
ज्ञापन सौंपकर दिलकुम अंसारी, फिरोज अंसारी, मुन्नन शाह इब्राहिम ने बताया कि मस्जिद मोहल्ला के घरों के पीछे एक नाली है जो साफ सफाई के अभाव में पूरी तरह जाम है नाली जाम होने के कारण उसमें भरा हुआ गंदा व बदबूदार पानी अगल बगल से बहकर नाले में चला जाता है। उक्त नाली जो
अनिल निषाद के घर से मुहल्ले के पीछे होते हुए मस्जिद के समीप नाले में जुड़ी है वह विगत 7 वर्ष पहले चेतक कंपनी द्वारा बनाए मुख्य मार्ग के बगल में बनाई गई पक्की नाली की ऊंचाई अधिक होने से मुहल्ले की नाली का पानी निकासी बाधित हो गया आलम यह है कि जाम नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में पीछे ही रुकने लगा कई घरों में सीलन हो रही है कई घर गिरने की स्थिति में है। नाली निर्माण को लेकर पूर्व में भी नगर पंचायत में सूचना दी गई जिसके बाद नगर पंचायत के इंजीनियर व सुपरवाइजर मौके पर जाकर निरीक्षण कर नाली बनाने का आश्वासन भी दिया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ लोगों ने कहा कि यह नाली सूखे मौसम में ही बन सकती है बारिश होने के बाद खेत में कीचड़ व खेती का काम हो जाता है जिसके कारण नाली निर्माण नहीं हो पाएगा। बस्ती के लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र नाली निर्माण नहीं किया गया तो आगे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान वसीर अहमद, जरीना, अवधेश दुबे, अतहर अली, मुमताज, राहत अली, राजकुमार, नौशाद, सोनू आदि मौजूद रहे।