टैंकर से 24 हजार लीटर डीजल बेचने वाले ड्राईवर व खलासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 लाख रुपये बरामद

संजय द्विवेदी/सर्वेश श्रीवास्तव

सोनभद्र । वादी मुकदमा इमरान खान पुत्र निसार अहमद निवासी जीटी रोड अलीनगर, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली द्वारा थाना चोपन पर सूचना दी गयी कि वादी वाहन संख्या UP 67 AT -1441 का पंजीकृत स्वामी है । दिनांक 16.04.2022 को चालक भगवानदास विनायक सर्विस स्टेशन हिन्दुआरी से उक्त टैंकर में 29 हजार लीटर डीजल वीपीआर माइनिंग, खड़िया, शक्तिनगर के लिये जा रहा था कि चालक एवं कुछ अन्य व्यक्तियों अफसार अहमद उर्फ शेरु पुत्र मैनुद्दीन निवासी अलीनगर, जनपद चन्दौली तथा अजय चौरसिया आदि से मिलकर टैंकर में 24000 लीटर डीजल अमानत में खयानत कर बालाजी ट्रेडर्स सुरेश केशरी के यहां बेच दिया गया । दिनांक 17.04.2022 को जब प्रार्थी को पता चला कि उक्त डीजल वीपीआर माइनिंग नहीं पहुंचा है तो उक्त के सम्बंध में जानकारी करने पर पता चला कि उक्त टैंकर आईओसी पेट्रोल पम्प बारी, डाला पर खड़ा है । वहां काम करने वाले लोगों ने बताया कि चालक पेट्रोल पम्प पर गाड़ी खड़ी कर कहीं चला गया है । उक्त सूचना के सम्बंध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0 98/2022 धारा 407, 379, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया ।

उक्त घटना से सम्बंधित पंजीकृत अभियोग के सफल अनावरण एवं घटना से सम्बंधित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बंध में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार द्वारा थाना स्थानीय पुलिस को विशिष्ट निर्देश दिये गये । उच्चाधिकारीगण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में थाना चोपन पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण कर घटना से सम्बंधित दो अभियुक्तगण भगवान दास पुत्र सुमेर निवासी भोकती, कमालपुर, थाना अदलहाट, जनपद मिर्जापुर, प्रवीण कुमार पुत्र गोपीनाथ निवासी लठिया सहिजनी, थाना जमालपुर, जनपद मिर्जापुर को बग्घानाला पुल के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है । घटना से सम्बंधित तीन अन्य अभियुक्तगण अफसार अहमद पुत्र स्व0 मैनुद्दीन निवासी अलीनगर, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली, अजय चौरसिया पुत्र अज्ञात निवासी चोपन, जनपद सोनभद्र, सुरेश केशरी पुत्र अज्ञात निवासी ओबरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र वांछित चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है ।

बरामदगी –
01.– 14 लाख रुपये ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
01. भगवान दास पुत्र सुमेर निवासी भोकती, कमालपुर, थाना अदलहाट, जनपद मिर्जापुर ।
02. प्रवीण कुमार पुत्र गोपीनाथ निवासी लठिया सहिजनी, थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
01. किरण कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
02. उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर, चौकी प्रभारी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
03. हे0का0 महेन्द्र यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
04. का0 पुनीत सिंह, चौकी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
05. का0 रविकान्त, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

Translate »