आदिवासी बाहुल्य सोनभद्र में स्थापित हो विश्वविद्यालय: टीम-50 ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

टीम 50 से जुड़े युवाओं का प्रतिनिधि मंडल मंडलायुक्त से मिल सौंपा ज्ञापन

चन्द्रकांत मिश्रा/सर्वेश श्रीवास्तव

सोनभद्र। शासन द्वारा स्वीकृत विंध्याचल मंडल में स्थापित किए जाने वाले विश्वविद्यालय को लेकर जनपद के युवाओं की टीम 50 का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। टीम 50 के राम अनुज धर द्विवेदी व सुनील आदिवासी नीतीश कुमार चतुर्वेदी व सनातनी दीपक पंडित के नेतृत्व में मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल से मिल कर ज्ञापन दिया। सुनील आदिवासी ने मंडलायुक्त महोदय से आग्रह किया कि शासन द्वारा विंध्याचल मंडल में विश्वविद्यालय खोले जाने के लिए जगह चयन जनपद सोनभद्र सबसे उपयुक्त होगा। उन्होंने बताया कि चार राज्यों से घिरा आदिवासी बाहुल्य के साथ साथ उत्तर प्रदेश का सोनभद्र

सबसे अंतिम जिला है। यहां के युवाओं और युवतियों को उच्च शिक्षा के लिए बनारस, प्रयागराज लखनऊ आदि सुदूर के जनपदों में जाना पड़ता है। टीम 50 के लोगों ने मंडलायुक्त से यह भी कहां की सोनभद्र जनपद आदिवासी बाहुल्य होने के नाते यहां के लोगों को सुदूर जाकर शिक्षा ग्रहण करना बहुत ही मुश्किल होता है। वही टीम के नीतीश कुमार चतुर्वेदी एवं सनातनी दीपक पंडित ने विंध्याचल मंडल में विश्वविद्यालय खोले जाने की शासन की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडलायुक्त को बहुत-बहुत बधाई दी और अपेक्षा किया है कि उसे जनपद सोनभद्र में स्थापित करा कर पिछड़े जनपद को उच्चस्तरीय शिक्षा ग्रहण कराने में अग्रणीय भूमिका का निर्वहन करते हुए को गौरवान्वित कराने का कार्य करेंगे। मंडलायुक्त को
ज्ञापन देने वालों में राम अनुज धर द्विवेदी, सुनील आदिवासी, नीतीश कुमार चतुर्वेदी एवम सनातनी दीपक पंडित मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Translate »