बभनी में लगे स्वास्थ्य मेले का मरीजों ने उठाया लाभ,काराई जांच

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

सरकार की योजनाओं का लाभ हर ब्यक्ति तक पहुंचे– विधायक

बभनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के परिसर में गुरुवार को खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।मेले में क्षेत्र के 495 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराकर जांच कराई। स्वास्थ्य मेले में मनोरोग विशेषज्ञ,दंतरोग विशेषज्ञ,बालरोग विशेषज्ञ, मेडिसिन सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
गुरुवार को बभनी सीएचसी पर लगे स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड ने किया। सर्व प्रथम मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।मेले में बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,बाल विकास विभाग, आर्युवेदिक चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के

स्टाल लगाये गये थे। विधायक ने सभी स्टालों का निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ किया और जानकारी ली।कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ क्षेत्र के प्रत्येक लोगों तक पहुंचाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर एस ठाकुर तथा सीएचसी अधीक्षक डा डीके चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल पर क्षेत्र से आये लोगों का ब्लड प्रेशर,सूगर का भी जांच किया गया। इसके साथ सभी लोगों का उपचार करते हुए उन्हें परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य मेले में 495 लोगों ने पंजीकरण कराया। स्वास्थ्य मेले में डा अशोक कुमार,डा, महेंद्र कुमार,डा प्रदीप,डा अनुराग वर्मा, गणेश चतुर्वेदी,डा हेमलता,डा जेपी आजाद ने आये हुए रोगियों का उपचार किया।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे,बभनी मंडल अध्यक्ष चिंतामणि दुबे प्रमोद दुबे जवाहरलाल जोगी, तुलसी राम प्रजापति, रामेश्वर शर्मा,एडीओ पंचायत काशी राम ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी रवि कुमार तथा संचालन आशीष अग्रहरी में किया।

Translate »