सोनभद्र। सोनभद्र के साथ साथ प्रदेश के 13 जनपद जो आदिवासी वाहुल्य क्षेत्र हैं जल, जंगल,जमीन आदिवासी, बनवासी,गिरीवासी समाज के हित को ध्यान रखते हुए वनाधिकार कानून की समीक्षा बैठक राजभवन लखनऊ में संपन्न हुई।
बैठक में महामहिम राज्यपाल महोदया ने संबंधित वन विभाग, राजस्व विभाग व समाज कल्याण विभाग को यह आदेशित किया कि सेवा समर्पण संस्थान उत्तर प्रदेश के साथ समन्वय स्थापित कर किसी भी दशा में 15 मई तक सभी के दावे प्राप्त कर सत्यापन करते हुए बनाधिकार पट्टा वितरण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाए और 15 नवंबर जनजाति गौरव दिवस के पूर्व तक तेरहो जनपदो में पट्टा वितरण की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाए। जिसमें प्रथम चरण में जनपद सोनभद्र के बभनी विकासखंड को मॉडल के रूप में 15 मई तक दावा सत्यापन की कार्रवाई पूर्ण की जाए। बैठक में सेवा समर्पण संस्थान के सह संगठन मंत्री आनंद जी,महामहिम राज्यपाल महोदया के सचिव महेश गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता दुबे,सचिव वन आशीष तिवारी,विशेष सचिव समाज कल्याण रजनीश चंद,सेवा समर्पण संस्थान आलोक कुमार,समाज कल्याण जनजाति विकास निदेशक डॉ प्रियंका वर्मा , जिला वनाधिकारी रेणुकूट मनमोहन, जिला वनाधिकारी ओबरा प्रखर, उप जिलाधिकारी दुद्धी प्रमोद कुमार, एससी एसटी आयोग के पूर्व सदस्य रामसेवक, समाज कल्याण अधिकारी सोनभद्र रमाशंकर, समेत विभिन्न कुल 15 प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक को स्वयं महामहिम राज्यपाल महोदया ने लिया।