गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास के अन्तर्गत तियरा में मंगलवार से चल रहे वालीबाल प्रतियोगिता में खलखन ग्राम

सभा के दो युवाओं का चयन प्रक्रिया में चयनित होने से परिजनों समेत ग्राम सभा के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार मण्डल वालीबाल प्रतियोगिता में सलखन ग्राम सभा के आयान राजा पुत्र खुर्शिद अहमद और

गुलशन जायसवाल पुत्र मनोज कुमार जायसवाल का दोनों का मण्डल बालीवाल प्रतियोगिता में खेलने के लिए चयन हो गया है। क्षेत्र के लोगों समेत उनके परिजनों ने दोनों युवाओं के लिए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal