ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी सोनभद्र महिला कल्याण विभाग ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना तैयार इसके तहत अप्रैल से 30 जून तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जााएंगी। मिशन शक्ति 4.0 में जन जन तक पहुंच कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। आज दुद्धी ब्लॉक के सभागार कक्ष में स्वालम्बन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें नोडल अधिकारी शेषमणि दूबे ओ.आर.डब्ल्यू द्वारा
बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं (मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना) के बारे में जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों का चिह्नाकन करते हुए लाभ भी पहुंचाया जाएगा। कैम्प में के माध्यम से सरकारी योजनाओं के दायरे में आने वाले परिवारों, महिलाओं और बच्चों के लिए आवेदनों की समस्त कार्यवाही ‘कैम्पस’ के माध्यम से पूरी की जायेगी अभी तक उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 के अंतर्गत तीन आवेदन पत्र कैंप में प्राप्त हुए हैं जिसका सत्यापन करते हुए जिला स्तरीय कमेटी को प्रेषित किया गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी दुद्धी मनीष मिश्रा एवं ब्लाक संबंधित अधिकारीगण तथा युवक मंगल दल के प्रभारी अजय गुप्ता समाज सेवी सीएसी संचालक ओम प्रकाश कुमार ,धीरज कुमार मौके में ही सीएसी संचालक द्वारा ऑनलाइन आवेदन एवं केवाईसी भरा गया। इस दौरान आंगनबाड़ी शीला देवी, मंजू देवी, संध्या देवी, सावित्री देवी, संगीता देवी, गीता देवी, पुनम देवी, नीलम देवी आदि मौजूद रही!