डाला-सोनभद्र(जगदीश तिवारी/गिरीश)- ओबरा वन प्रभाग के डाला रेंज क्षेत्रांतर्गत जवारीडांड जंगल में रविवार को दोपहर बाद अबूझ हाल में आग लग गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। वन ,दमकल व पीआरवी की टीम ने घंटों मशक्कत कर

आग बुझाई घटना में कई पेड़ और पौधे जलकर नष्ट हो गए।
वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के पूरब तरफ जवारीडांड में स्थित एक विस्फोट गोदाम के सामने जंगल में अचानक आग की लपटें उठने लगी और जंगल धू धू कर जलने लगा। घटना की सूचना मैग्जीन पर मौजूद सुरक्षागार्ड द्वारा 112 पुलिस समेत वन विभाग व दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तीनों टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत कर फायर ब्रिगेड के पानी से बौछार करके आग पर काबू पा लिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal