सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार प्रथम के निर्देश पर डीएलएसए के पूर्णकालिक सचिव पंकज कुमार ने शनिवार को राजकीय सम्प्रेषण गृह (किशोर) का औचक निरीक्षण किया। बताते चलें कि संप्रेषण गृह में भदोही जिले के 12 मीरजापुर के 19 और सोनभद्र जिले के 31 कुल मिलाकर 62

किशोर आवासित है। निरीक्षण के दौरान गृह में निवासरत बालकों से सौहार्दपूर्ण वार्ता कर उनसे उनको मिलने वाली आवश्यक सुविधाओं व समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान वहां की साफ सफाई व उपलब्ध आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी सचिव ने दिए। वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी की सम्प्रेषण गृह में आवासित किशोरो को जिनके पास अधिवक्ता नही उनको निःशुल्क कानूनी सहायता दी जाएंगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal