जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का अनुकरणीय प्रयास
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव पंकज कुमार के आदेशानुसार पीएलवी मनोज कुमार दीक्षित द्वारा न्याय चला निर्धन के द्वार तर्ज पर गाँव गाँव जाकर आम जनमानस को उसके हक हकूक के लिए जागरूक किया जा रहा है। राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत गढ़वा गाँव मे शनिवार को ग्रामीणों में आगामी 14 मई को

लगने वाले लोक अदालत के बारे में पम्पलेट का वितरण कर जागरूक किया गया। श्री दीक्षित के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगातार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है लेकिन जानकारी के अभाव में आम जनमानस इसका लाभ नही उठा पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें जागरूक किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राधेश्याम पटेल, पिंटू यादव, जिलाजित पटेल, कल्लू पटेल, कैलाश पटेल, अवधेश पटेल, रामबचन पटेल, विकास, बलवंत, धनंजय कुमार, दीपक प्रजापति मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal