संवाददाता–संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। चुर्क चौकी क्षेत्र अन्तर्गत निजी कम्पनी कालोनी में स्थित डाकघर के सामने शनिवार दोपहर में तेज रफ्तार पिकप ने साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार देने से अधेड़ घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक सलीम पुत्र असगर उम्र 40वर्ष जो रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला था चुर्क में जेपी कंपनी में लगभग 15 साल से कार्यरत था वह कॉलोनी

में साइकिल से जा रहा था जैसे ही डाकघर के पास पहुंचा उसी समय विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने उसको टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल को जेपी कंपनी एंबुलेंस से तुरंत जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया तथा धक्का मारकर भाग रहे पिकप को वार्ड नंबर एक के

लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया। सुचना पर पहुंचें चुर्क चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने वाहन को कब्जे में लेकर चुर्क चौकी भेजा घायल को जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मय हमराह पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal