हनुमान जन्म उत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

हनुमान मंदिरों पर हुआ भव्य श्रृंगार, मंगला आरती एवं पूजन।

-डमरू वादक कर रहे थे ध्वजा जुलूस का नेतृत्व।

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को नगर के हनुमान मंदिरों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नगर के मेन रोड पर रामअवतार उपवन में अवस्थित बाल हनुमान मंदिर में निर्मल केडिया के संयोजन में एवं सीएमओ ऑफिस के पास श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर पर पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा श्री

हनुमान जी महाराज का भव्य श्रृंगार मंगला आरती पूजन किया गया। शीतला मंदिर के पास मेन रोड पर स्थित संकट हरण श्री सिद्ध हनुमान मंदिर से राम जी मोदनवाल के संयोजकत्व में ध्वज यात्रा निकाला गया, इस यात्रा का नेतृत्व काशी से आए डमरु वादक कर रहे थे। डमरुवादको की डमरू की डमडमाहट से सारा नगर गुंजायमान हो गया। डमरु इस ध्वज यात्रा का आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। वही यात्रा के दौरान भक्तजन हाथों में भगवा ध्वज लिए प्रभु श्री राम, बजरंगबली, हनुमान जी का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे तथा दूसरी ओर

भक्तिमय भजन की धुन पर स्त्रियां युवतिया,युवक थिरक रहे थे। ध्वज यात्रा के दौरान रथ पर बैठे हुए मर्यादा पुरुषोत्तम राम, माता जानकी एवं राम भक्त हनुमान के स्वरूप का दर्शन जहां नगर वासियों ने किया वहीं कुछ लोगों ने उनकी आरती भी उतारी। यह जुलूस संपूर्ण नगर में भ्रमण करते हुए संकट हरण श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर जाकर संपन्न हुई । तत्पश्चात मंदिर में भगवान की दिव्य आरती प्रसाद वितरण आदि का कार्यक्रम हुआ। इस ध्वज यात्रा में मुख्य रूप से समाज सेवी कृष्ण मुरारी गुप्ता, दीपक कुमार केसरवानी, संगम गुप्ता, धर्मवीर तिवारी, अजीत रावत, रामजी मोदनवाल, प्रदीप, सचिन, सानू, राजाराम केसरी, हर्षवर्धन केसरवानी, नीरज केसरी, मनोज, दिलीप, शुभम, साहिल, सत्यम, स्वयं, अशोक, माया देवी, पूनम, ऋषभ केसरी, बबिता, विकास, अंजू,रितेश, सरोज केसरी, संगीता गुप्ता, श्यामा देवी, प्रकाश केसरी, संतोष,सन्नू, शिव शंकर,मंगल, किशोरी, सचिन, पवन केसरी, सुरेश केशरी, गोविंद, उमेश, कमलेश, गणमान्य नागरिक इस यात्रा में शामिल रहे।

Translate »