अवैध खनन एंव परिवहन में संलिप्त सिंडिकेट पर कठोर कार्रवाई की युमंद ने उठाई मांग
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष एंव प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को ज्ञापन सौंप कर अवैध खनन एंव परिवहन की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की हैं। उन्होंने मंत्री को सौंपा ज्ञापन में अवैध खनन एंव परिवहन संचालित कर रहे सिंडिकेट पर भी कठोर कार्रवाई करने की पुरजोर सिफारिश की है। उन्होंने मंत्री जी को अवगत कराया कि वे विगत 18 वर्ष से स्वंय सेवक के रूप में कार्य कर
रहे है और उनके द्वारा किये गए सामाजिक एंव रचनात्मक कार्यों की वजह से मुख्यमंत्री के निर्देश पर 2020 के राष्ट्रीय युवा उत्सव में इन्हें प्रदेश सरकार ने यूथ आइकॉन बनाया। कहां की जनपद सोनभद्र प्राकृतिक, सांस्कृतिक एंव ऐतिहासिक रूप से बहुत ही खूबसूरत स्थल है। जिसकी अस्मिता पर खतरा मंडराने लगा है। आगे यह भी कहा कि खनन माफियाओं ने इसे सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बना लिया है।खनन सिंडिकेट के माध्यम से खनन माफियाओं द्वारा व्यापक स्तर पर अवैध खनन एंव परिवहन कर राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है,जिससे सरकार को काफी नुकसान पहुंच रहा है। जिले में किए जा रहे अवैध खनन और परिवहन में बड़े और प्रभावशाली लोग संलिप्त है,जिनकी पहुंच बहुत ऊपर तक है। ऐसे लोग सपा सरकार में भी सिंडिकेट चलाकर अवैध खनन करवाते थे और आज जब भाजपा की स्वच्छ व ईमानदार सरकार आई है तो सरकार को दिग्भ्रमित कर सभी मानकों को ताख पर रखकर अवैध खनन करवा रहे है। श्री तिवारी ने यह भी कहा कि सोनभद्र में जितनी भी जगह खनन किया गया है सभी खनन मानको के विपरीत किया गया है। प्राकृतिक वसुंधरा को बहुत नुकसान पहुंचाया गया है।पहाड़ो को खोदकर खाई बना दिया गया है। ऐसे में अवैध खनन की सीबीआई जांच कराया जाना अति आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य है। इस मौके पर गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, दल के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित, अजित पटेल आदि लोग मौजूद रहे।