ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बूटबेढ़वा ग्राम पंचायत में अंबेडकर चौराहा पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य व ग्रामप्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता ने भीमराव अंबेडकर का जयंती की शुरुआत ध्वनि विस्तारक यंत्र पर जय भीम, जय भीम के नारों के साथ जुलूस निकाला। यह जुलूस अंबेडकर चौराहे से कोन रोड ,सीतामोड, मां काली मंदिर रोड, मुडिसेमर तिराहा, रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग होते स्टेशन रोड, आदर्श नगर, सलैयाडीह, हरनाकछार, केवाल, धूमा में भ्रमण करते

हुए केवाल ग्राम पंचायत में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा के पास सभा में तब्दील हो गया। इसमें नेताओं ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया, साथ ही उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। अध्यक्ष बलराम भारती ने कहा डॉ भीमराव अंबेडकर विलक्षण एवं अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे। डॉ भीमराव अंबेडकर समाज सुधारक, दलित राजनेता, महामनीषी, क्रांतिकारी योद्धा, लोकनायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी थे। इसके अलावा भारतीय संविधान को लिखे थे। वे भारतीय राजनीति की एक धुरी की तरह थे।त्रिभुवन भारती ने डा. भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा आज हमें उनके बताये मार्गो पर चलने की आवश्यकता है। जयंती व जुलूस में नंदलाल भारती, सत्यानंद भारती, संजय भारती, निगम भारती, परसों भारती, संजीवन भारती , अशोक भारतीय, प्रदुमन भारती, बादल भारती, सोनू भारती , सुरेंद्र भारती , घनश्याम भारती, नंद कुमार भारती , बच्चू लाल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal