“भारत रत्न” बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 131वें जयन्ती पर भाजपा ने संगोष्ठी के रुप में कार्यक्रम का किया आयोजन

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 131वें जन्म जयन्ती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक समरसता संगोष्ठी के रुप में कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय पर किया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव व क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया जी मौजूद रहे। संगोष्ठी का शुभारंम्भ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव व क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने पुष्प अर्पित कर किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य व संचालन जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने जिस पथ पर चलने का सपना देखा था आज भारतीय जनता पार्टी उस पथ पर चल रही है बाबा साहब की सोच थी की पूरे देश मे सामाजिक समरसता आर्थिक समरसता व लोगो मे सद्भाव बना रहे तभी देश की उन्नती संभव है जब वो कानून मंत्री थे तभी उन्होने लाये गये धारा 370 का जमकर विरोध किया था उन्होने सदन मे कहा कि कश्मीर अपने देश का अभिन्न हिस्सा है इसको धारा 370 जैसे बेडियो में डालकर देश से अलग करना बहुत ही अनुचित कदम है देश का संविधान बन रहा था तब उनकी सोच थी की इस देश के वे सभी नागरिक जो किसी भी जाति या पंथ के हो उनका जीवन समानरुप से हो इसके लिए उन्होने

एक फैक्ट्री एक्ट भी बनाया था। बाबा साहब के पाथेय को उनके सिद्धांत को जिसकी परिकल्पना थी अन्त्योदय, आज बाबा साहब के नाम पर तमाम राजनीतिक दल अपनी रोटी सेंकते है और उनके सिद्धांतो उनकी परिकल्पना को भूल जाते है लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी की मोदी जी की सरकार द्वारा अन्त्योदय को ध्यान मे रखकर कई योजनाएं केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है जैसे गरीब आवास योजना, गरीब अन्न योजना, गरीब स्वास्थ्य योजना या हर घर नल योजना, यह सब अन्त्योदय को साकार करने की सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। जो आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयन्ती पर आप सबके सहयोग से अथक परिश्रम से प्रधानमंत्री द्वारा दी जा रही सच्ची श्रद्धांजलि है। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी/क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी के जीवन का जो उद्देश्य था वही हमारे संगठन के मुखिया पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की भी परिकल्पना थी जिसमें अन्त्योदय का विकास प्रमुख था। समाज के उन लोगो को विकास की मुख्य धारा में जोडा जाय हर उस अंतिम व्यक्ति तक सरकार की हर योजना पहुंचे आज ऐसा प्रयास हमारी पार्टी की सरकारों ने लगातार किया है। जिससे उस अंतिम व्यक्ति के जीवन मे मूलभूत परिवर्तन देखने को मिलता है इसलिए यह माना जाता है कि जब तक अंतिम व्यक्ति का विकास नही होगा तब तक भारत विश्व गुरु नही बन सकता। संगोष्ठी मे मुख्य रुप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान, घोरावल के विधायक अनिल कुमार मौर्य, दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, गोविन्द यादव, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावम, आलोक सिंह, लीला देवी गोंड, प्राणमती देवी, शिवकुमार गुप्ता, अशोक मौर्य, रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, अमरनाथ पटेल, जीत सिंह खरवार, गोपाल सिंह, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, संतोश शुक्ला, कमलेश चौबे, बृजेश श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, दयाशंकर पाण्डेय, राजेश मिश्रा, पुष्पा सिंह, नार सिंह पटेल, गुडिया तिवारी, सोनी विश्वकर्मा, मंजू गिरी, मनीशा राय, कैलास बैसवार, सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »