कलेक्ट्रेट सभागार में डॉ भीमराव अंबेडकर को अधिकारियों ने किया याद

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे आशुतोष दूबे की अध्यक्षता में गुरुवार को संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय डा अम्बेडकर जन्म दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान अम्बेडकर जी के व्यक्तित्व पर

उपस्थित अधिकारियों ने प्रकाश डालते हुए कहा कि अंबेडकर जी के अनुकरणीय योगदान का लाभ पूरे भारत को मिल रहा है । आगे यह भी कहा कि आज जो हम प्रशासनिक अधिकारियों को आम नागरिकों को बराबरी के दर्जे के साथ उनका हक दिलाने का मौका मिला है, वह भारतीय संविधान की देन ही है। कहा कि कभी भी भेद-भाव होते देखें, तो उसे रोके, किसी के साथ अन्याय न होने दें। गरीबों की मदद करें, तभी बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर का सपना साकार हो सकेगा। आज जो देश के सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार मिला हुआ है, वह संविधान निर्माता का एहसान है। संविधान सभा के अध्यक्ष डा अम्बेडकर जी के चित्र पर बारी-बारी से उच्चाधिकारियों व

कर्मचारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर माल्र्यार्पण किया गया।जनपद के नागरिकों के साथ ही सभी अधिकारियो व
कर्मचारियों से अपील करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ सम्मान जनक व्यवहार करते हुए देश को सशक्त बनाने में समरसता बढ़ाएं। कार्यक्रम का सफल संचालन राम लाल यादव ने किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) भानु प्रताप, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार व आकाश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आरएस ठाकुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी राजेश कुमार खैरवार, जिला युवा कल्याण अधिकारी शशिभूषण शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीसी एनआरएलएम एके जौहरी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिब्यतोष मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह सहित कलेक्ट्रेट के कार्मिकगण मौजूद रहे।

Translate »