ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)- थाना क्षेत्र के अंतर्गत घिवही रेलवे गेट नम्बर 50 से लगभग 100 मीटर दुर ग्राम पंचायत केवाल में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विंढमगंज रेलवे स्टेशन और महुअरिया स्टेशन के बीच रात्रि मे विंढमगंज से रेणुकूट जाने के क्रम में किसी ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई जिसकी पहचान

तत्काल केवाल ग्राम प्रधान के द्वारा हो गई । ग्राम प्रधान दिनेश यादव व मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि युवक अवधेश कुमार पुत्र रूपचन्द्र भारती उर्म लगभग 25 वर्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसका इलाज परिजनों के द्वारा कराया जा रहा था। विक्षिप्त युवक की मौत रेलवे पोल संख्या 61/19 के पास घटना घटी सूचना मिलने पर महुआरिया रेलवे स्टेशन मास्टर ने तत्काल विंढमगंज स्टेशन को सूचना किया क्योंकि जहां पर घटना घटी है वह महुरिया रेलवे स्टेशन के अंतर्गत में आता है लेकिन विंढमगंज स्टेशन को जैसे ही सूचना मिलते ही स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंद्रेश कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन को सूचना किया। सुचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान तत्काल शव को कब्जे में कर पंचनामा की कार्रवाई कर अंत्य परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal