हैनीमैन जयंती पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
(सर्वेश श्रीवास्तव)
सोनभद्र। प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ द्वारा 267 वें हैनीमैन जयंती पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक हैनीमैन के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री चौबे ने कहा कि होम्योपैथ चिकित्सा आज के समय के लिए वरदान बनी हुई है । अब लोगों का होम्योपैथिक चिकित्सा पर पूरी तरीके से विश्वास हो गया है और बहुतायत लोग उसी की ओर भाग रहे हैं। जिले के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ कुसुमाकर श्रीवास्तव ने कहा कि होम्योपैथ चिकित्सा के जनक संत हेनीमैन ने संपूर्ण दुनिया को होम्योपैथ चिकित्सा का वरदान दिया इन्होंने पूरे विश्व को सस्ती सुलभ
चिकित्सा पैथी देकर समाज सेवा का कार्य किया इसलिए इन्हें महात्मा की उपाधि दी गई । आगे कहा होम्योपैथ का चिकित्सक रोगियों के लक्षण, मनोविज्ञान के अनुसार इलाज करता है होम्योपैथिक औषधियां में वो ताकत है जो किसी भी रोग को जड़ से समाप्त कर सकता है। डॉ संजय सिंह, आनंद नारायण सिंह, डॉ रश्मि सिंह सहित अन्य चिकित्सकों ने होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति पर अपने विचार व्यक्त किए और इस विधा पर शोध किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष होमियोपैथ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार सोनी ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति का प्रचार- प्रसार एवं इस पद्धति से आम जनता को जोड़ना रहा है। इस अवसर पर जनपद के होमियोपैथ चिकित्सक डॉ सुधा यादव, आनंद नारायण सिंह, राहुल तिवारी, डॉ कांति कुमार, डॉ महिपाल, गणेश शंकर, डॉक्टर ओम प्रकाश शर्मा, डॉ राजीव पांडेय, डॉ संजय सिंह, डॉ अमित कुशवाहा, डॉ जेएन तिवारी, डॉ संजय सिंह, डॉ सुधीर पाल, डॉ चंद्रेश चौधरी, डॉ चन्द्र भूषण पाण्डेय, डॉ मार्कण्डेय आदि होम्योपैथ चिकित्सक उपस्थित रहे ।