रामजियावन गुप्ता
— मांगी नाव न केवट आना

बीजपुर(सोनभद्र)। बीजपुर स्थित श्री दुदहिया मंदिर पर चल रहे नव दिवसीय श्री राम कथा के नवें दिन श्री राम सीता के बनवास की कथा सुनकर भक्तगण भावुक हो गए । कथा वाचक राम चंदन कृष्ण शास्त्री के श्री मुख से जब राम सीता बनवास के लिए जाना पड़ा तो भरत ने अपनी माँ से कहा “”मइया तने का ठानी मन मे

राम सिया भेज गए री बन में।
इसके बाद राम और केवट का भक्तिमय संवाद, सीता हरण,राम हनुमान मिलन,रावण बध और राम राज्याभिषेक का ह्रदय स्पर्शी वर्णन सुनकर भक्तगण झूम उठे। कथा के नवें दिन आचार्य सुदर्शन महाराज ने यजमान आशीष कुमार, इन्द्रेश सिंह सहपत्नी समेत के द्वारा पूजा पाठ और आरती सम्पन्न कराया। बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत ने बताया कि सोमवार को भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल त्रिपाठी, संदीप गुप्ता, इन्द्रदेव सिंह, रिंकू श्रीवास्तव, उपेंद्र प्रताप सिंह, श्री राम यादव, कमलेश गुप्ता, जितेंद्र पाल, कल्याण दास, संतोष, के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरूष भक्तगणों ने भक्ति का रसपान किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal