पेड़ छंटाई में बिजली विभाग के दर्ज़नों लाइनमैन लगे 11 बजे तक आपूर्ति रहेगी बन्द

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)रोज रोज बिजली के फाल्ट से निपटने के लिए पिपरी से नधिरा , बभनी , बीजपुर उपकेंद्र तक आने वाली 33 केवीए की मेनलाइन को छूने वाले पेड़ों की कटाई छंटाई का कार्य बिभाग ने सोमवार से युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। इस बाबत अवर अभियंता यूपीपीसीएल नधिरा उप केंद्र महेश कुमार ने बताया कि जंगलों में बिजली के तारों को छू रहे पेड़ों टहनियों डालें की कटाई छँटाई न होने से आयेदिन फाल्ट से जूझना पड़ रहा है इस लिए यह कार्य सोमवार से युद्धस्तर पर शुरू किया गया है जिससे फाल्ट की समस्या से निजात मिल सके।उन्हों ने बताया कि पेड़ छँटाई की वजह से दोपहर 11 बजे तक बभनी , बीजपुर , नधिरा उप केंद्र की आपूर्ति बंद रहेगी इस कार्य मे सम्बन्धित इलाके के दर्जनों लाइनमैन सहित अन्य स्टाप लगाए गए हैं पेड़ कटिंग की जिम्मेदारी कुंडाडीह के रामज्ञान को बलियरी से पिपरी तक, नधिरा से बलियरी तक प्रदीप कुमार , बभनी से नधिरा तक गोपालदास , बीजपुर से नधिरा तक अंसारी जी को उनके सहयोगियों के साथ कटिंग की जिम्मेदारी तय की गई है। पेड़ कटिंग का कार्य सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक चलेगा।

Translate »