सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार को श्रीराम दरबार अखाड़ा द्वारा रामनवमी पर भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई ।यात्रा नगर के राम जानकी मंदिर से धर्मशाला चौक, चंडी होटल, शीतला मंदिर चौक से बढ़ौली चौराहे कचहरी होते हुए महिला थाना वापस राम जानकी मंदिर परिसर में सभा के रूप में परिवर्तित हो गई । श्रीराम दरबार शोभायात्रा के दौरान भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर शरबत, पानी, मिष्ठान आदि वितरित की गई। यात्रा में मनमोहक झांकियां राधा कृष्ण, राम दरबार, महाकाल भारत माता आदि की निकाली गई और भक्तों द्वारा आतिशबाजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। यात्रा में मुख्य रूप से धर्मवीर तिवारी, जितेंद्र सिंह, प्रमोद गुप्ता, आलोक सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, लवकुश रवि पांडेय, हरीश जी, कीर्तन जी, अवध जी, रिया जैन संतोष, कमलेश चौबे, आशुतोष त्रिपाठी, योगेश सिंह ,अनु पांडेय, अखिलेश श्याम उमर, मनीष अग्रहरि मनीष वर्मा संतोष सिंह पटेल, रामकेश चौबे, आलोक अग्रहरि, विनोद कुमार, संदीप पांडेय, हर्ष केसरी, राजेश गुप्ता, सत्य प्रताप सिंह, चंदन केसरी, सदर विधायक भूपेश चौबे, ब्लाक प्रमुख अजीत रावत सहित सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal