सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद में महिला संबंधी अपराधों पर रोकथाम हेतु समस्त थानों की एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा नारी सुरक्षा,

नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं की सुरक्षा हेतु चलाई जा रही। पुलिस की महिला सुरक्षा संबंधी अभियान के दौरान थाना रॉबर्ट्सगंज एंटी रोमियो टीम द्वारा अपने क्षेत्र में, थाना हाथीनाला द्वारा

हाथीनाला तिराहा पर, थाना करमा एंटी रोमियो टीम द्वारा ग्राम एलाही में तथा इसी प्रकार जनपदीय पुलिस के विभिन्न थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 1090, यूपी-112, 181,1076 आदि के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया तथा उपस्थित सभी महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए। हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर सहायता प्राप्त करने हेतु बताया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal