नदीं-नालो से खनन कर घटिया सड़क निर्माण कार्य जारी, आक्रोश

रामजियावन गुप्ता

बीजपुर (सोनभद्र)। ग्रामीण अंचलों में सरकार द्वारा विभिन्न विभागों से विकास कार्य तो कराए जा रहे लेकिन मुख्यालय से करीब 125 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य इलाको में विकास कार्य भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ जा रहा है। ताजा उदाहरण म्योरपुर ब्लाक के नेमना गांव में जिला पंचायत कोटे से बनवायी जा रही 300 मीटर आरसीसी रोड करीब 14 लाख की लागत बन रही है जो मानक के विपरीत बना भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। सूत्रों की माने तो खराब मैटेरियल से बनाती जा रही उक्त सड़क एक बारिश भी ढंग से नही झेल पाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार सीसी रोड निर्माण में लोकल नदी

नालों से तोड़वाकर गिट्टी बिछा उस पर खाना पूर्ति के लिए वही से मिट्टी डाल कर वही लोकल नदी नालों से अवैध खनन कर मानक के विपरीत बालू डाला जा रहा है। गुणवत्ता भी रोड के निर्माण को देख ग्रामीणों ने भी अपना माथा पकड़ लिया ग्रामीणों ने बताया कि सीसी रोड में घटिया किस्म की सामग्री प्रयोग एवं मानक के विपरीत बन रही सड़क आखिर कितने दिन चलेगी।ग्राम प्रधान हीरामणि गुजर्र ने बताया कि मैने कई बार ठेकेदार को अच्छा रोड बनवाने के लिए कहा लेकिन ठेकेदार ने एक भी नही सुनी मनमानी करते हुए घटिया सामग्री का प्रयोग कर सीसी रोड बनाने के नाम पर खाना पूर्ति कर रहा है जिसकी शिकायत ऊपर तक करूंगा। वही जिला पंचायत से ही डोडहर गांव में भी करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क बनवाई जा रही है जिसमे भी अवैध खनन कर घटिया गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा था जिसको डोडहर ग्राम प्रधान ने काम रुकवा दिया ग्राम प्रधान का कहना था कि गांव में अच्छी सड़क बनवाई जाए जिस तरीके से सड़क में घटिया सामग्री लगाई जा रही है वो सड़क कुछ दिन ही चल पाएगी। जिला पंचायत सदस्य रामविचार गोंड़ ने बताया कि क्षेत्र में जिला पंचायत से हो रहे विकास कार्यो में कत्तई लापरवाही नही बरतने दी जाएगी। अगर कहीं विकास कार्यो में भ्र्ष्टाचार करता पाया गया तो उसकी जांच करा कर कड़ी कार्यवाही करायी जाएगी।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान उपरोक्त की ओर आकृष्ट कराते हुए बन रहे घटिया रोड की जांच करा कर तत्काल सरकारी पैसों का दुरप्रयोग रुकवाए जाने एवं गांव में एक अच्छी सड़क बनवाये जाने की जनहित में मांग की है।

Translate »