पूरे धार्मिक वातावरण में जगत जननी की मूर्ति की निकाली गई यात्रा
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र)। चैत्र नवरात्र के अष्टमी को बीजपुर स्थित दुधहिया देवी मंदिर में माँ जगतजननी की मूर्ति की स्थापना विधि विधान से मन्त्रोच्चारण के साथ किया गया। शनिवार की सुबह फूलों से सजी गाड़ी में माता रानी को नगर भृमण कराया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण नाचते गाते जयकारे लगाए चल रहे थे। माँ जगतजननी की मूर्ति भ्रमण यात्रा दूधहिया देवी मंदिर प्रांगण से चलकर बीजपुर बाजार,एनटीपीसी परियोजना,सिरसोती,डोडहर,संविदाकार कालोनी से होते हुए करीब 20 किलोमीटर का सफर तय कर वापस दूधहिया देवी मंदिर प्रांगण पहुंची। मंदिर में वापस आने के बाद अयोध्या,वाराणसी एवं वृंदावन से पधारे संत महात्माओं ने विधिवत पूजन अर्चन के बाद मूर्ति की स्थापना कराई। इस मौके पर बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदन गोपाल दास, सुदर्शन जी महाराज,चंदन कृष्ण शास्त्री,अनिल त्रिपाठी, संदीप गुप्ता,शिवधारी गुप्ता, सुमित गर्ग, इंद्रेश सिंह,सोमू, सोनू,रविन्द्र गुप्ता के साथ काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं,बच्चे एवं व्यवसायी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal