शार्ट सर्किट से लगी आग, गेहूं की फसल जलकर राख

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा/मनोज मौर्या)। घोरावल ब्लाक के उचका ग्राम पंचायत के नौडीहा गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से गेहूं के खेत में आग लग गई जैसे ही आग अपना विकराल रूप लिया तब तक ग्रामीणों की नजर आग पर पड़ गई और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर आग पर काबू पा लिया। बताते चलें कि नौडीहा गांव में विद्युत विभाग

की लापरवाही से लटके हुए तार की वजह से आग लगी ग्रामीणों का आरोप था कि इस लटके हुए तार की कई बार शिकायत विद्युत विभाग से की गई परंतु विद्युत विभाग के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिसका नतीजा रहा कि शनिवार को दोपहर हवा के चलते बिजली के तार आपस में फस गए जिसके वजह से शॉर्ट सर्किट होने के कारण गेहूं के खेत में

आग लग गई थी। इस बाबत लेखपाल से सेल फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिव प्रसाद पुत्र छविनाथ के खेत में लगभग एक बीघा गेहुं जल गया है जिसकी रिपोर्ट हम तैयार कर रहे हैं उनको हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान वर्तमान ग्राम प्रधान बृजेश कुमार एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।

Translate »