नौ उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मुकदमा हुआ दर्ज

– एसडीओ ओबरा की कार्रवाई से मचा हड़कंप

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। विद्युत वितरण खंड द्वारा विद्युत चोरी रोकने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी ओबरा इं विमलेश सिंह ने विभागीय टीम के साथ ओबरा ,चोपन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान एसडीओ ने नौ विद्युत उपभोक्ताओ को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा ।

विद्युत मीटर को बाईपास कर विद्युत चोरी करने के आरोप में सभी के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया इं विमलेश सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी की शिकायत मिलने पर टीम गठित कर छापेमारी की गई बिजली चोरी के आरोप में नौ लोगो के खिलाफ बिजली चोरी का एफ आई आर दर्ज कराया गया है और कई बकायादारों का विद्युत विच्छेदन किया गया है उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी करते हुए कोई भी उपभोक्ता पाया गया तो उनके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। टीम में प्रभारी जेई चोपन राजेन्द्र प्रसाद, अमित सिंह, राम जन्म ,हसीन खान, प्रवीण कुमार आदि थे।

Translate »