म्योरपुर खेल मैदान से जलूस निकल पूरे कस्बे में किया भम्रण
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थानीय कस्बा में शुक्रवार सुबह 9 बजे स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई जिसमे म्योरपुर प्रथम,म्योरपुर द्वितीय,कम्पोजिट विद्यायल बलियरी,कैमूर आदिवासी विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय पटेरी टोला के बच्चो ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल ने सँयुक्त रूप से फीता काट रैली का शुभारंभ किया रैली खेल मैदान से उठ पूरे कस्बे के भर्मण किया। इस दौरान बच्चो ने
आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे,हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब मिलकर कर लो पढ़ाई,बकरी नही चरायेंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे,जैसे स्लोगन से पूरा कस्बा गूंज उठा बच्चो को सबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख मॉन सिंह गोड़ ने कहा कि इस समय नामांकन सत्र चल रहा है सभी अध्यापक अपने अपने स्कूल में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन करें तथा उन्हें उच्च श्रेणी का शिक्षा दें कहा कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता है इसलिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन आप पूरी निष्ठा के साथ करें विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने परिजनों से
अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने अवश्य भेजें सरकार स्कूल में मुफ्त भोजन मुफ्त ड्रेस जूता चप्पल बच्चों को दे रही है आवश्यकता है उन्हें स्कूल भेजने की उन्होंने कहा कि विद्या ही एक ऐसी धन है जिसे ना कोई चुरा सकता है ना कोई बांट सकता है इसलिए आप अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने अवश्य भेजें। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने कहा कि सरकार प्राइवेट विद्यालयों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों में वे तमाम व्यवस्थाएं दे रही हैं जो प्राइवेट स्कूल में होती हैं अब परिषदीय विद्यालय में भी इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई शुरू हो हो गया है तथा ऑनलाइन भी पढ़ाई कराने की व्यवस्थाएं हैं इसलिए जरूरी है बच्चों को स्कूल भेजने की खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सहाय ने कहा की आज खेल मैदान से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया है शासन की मंशा है कि इस तरह की रैली निकाल बच्चों को स्कूल आने के लिये प्रेरित व जागरूक किया जाए व उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा दिया जाए । इस दौरान एआरपी रजनीश श्रीवास्तव,राम मूर्ति,अखिलेश देव पाण्डेय अध्यापक बसन्त यादव, मुजीब खान शंकुल प्रभारी,देव नरायण गुप्ता,अजय गुप्ता,प्रल्हाद वर्मा,अवध बिहारी सिंह,शारदा प्रसाद,दिलीप सिंह सुभद्रा,बिन्दु देवी,सुषमा आर्या,आदि अध्यापक मौजूद रहे।