म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव में गुरुवार शाम 4 बजे के आस पास इनोवा मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में तीन मोटसाइकिल सवार युवक गिरकर गम्भीर रूप से घायल हों गए। स्थानीय लोगो द्वारा तुरन्त म्योरपुर थाने को सूचना दिया गया सूचना पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी तीनो घायलों को अपने गाड़ी में आनन फानन में सीएचसी म्योरपुर ले

आये जहाँ दो लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जब कि एक युवक का इलाज के दौरान सीएचसी में ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल प्रजा पति पुत्र गेना लाल 23,सोनू पुत्र राम लखन 19 गोड़,अजय कुमार राम प्रसाद 25 वर्ष ये तीनो थाना क्षेत्र के डडीहरा गांव में अपनी बहन के घर मिलने गए था बहन के घर से वापस अपने गांव आ रही थी इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। स्थानीय लोगो के अनुसार थाना क्षेत्र के देवरी गांव स्थित कठबनवा मोड़ से पहले तीनो मोटरसाइकिल सवार युवक ओवर टेक कर जैसे ही आगे बढ़े सामने से आ रही

इनोवा कार से आमने सामने बुरी तरह टक्कर हो गयी जिस कारण तीनो बाइक सवार रोड़ पर गिर गए गिरते ही पीछे से आ रही ट्रक के भी चपेट में आ गए। म्योरपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि दो की हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि अजय पुत्र राम प्रसाद गोड़ की इलाज के दौरान मौत हो गयी। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना का कारण बनी इनोवा कार को पकड़ लिया गया है जबकि ट्रक मौके का फायदा उठा फरार हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal