पत्रकार के साथ हुए अन्याय के खिलाफ लामबंद हुए कलम के सिपाही

पत्रकारों की तत्काल रिहाई और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

सत्यदेव पांडेय

चोपन (सोनभद्र) । बलिया में पेपर लीक मामले में पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की घटना में सोनभद्र जनपद के पत्रकारों में काफी आक्रोश है पत्रकारों की रिहाई और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर जनपद में प्रदर्शन शुरू हो गया।वहीं बुधवार को चोपन में पत्रकार लामबंद होकर दर्जनों की संख्या में चोपन बस स्टैंड पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ओबरा एसडीएम जैनेन्द्र सिंह को सौंपकर पत्रकारों की जल्द रिहाई

और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पत्रकारों ने बलिया प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे भी लगाए पत्रक सौंपने के बाद धरना स्थल पर पत्रकारों ने धरना दिया धरना स्थल पर बलिया के जिलाधिकारी को जल्द से जल्द हटाने की मांग की। वहीं निर्दोष पत्रकारों पर दर्ज मुकदमा तत्काल वापस लिया जाए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दमन किए जाने के विरोध में की गई कार्रवाई के लिए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। पेपर आउट मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए जिससे आगे कोई भी युवाओं के भविष्य के खिलवाड़ करने की हिम्मत न जुटा सके साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए अविलम्ब जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज चौबे ने पत्रकारों पर कार्रवाई को अनुचित ठहराया और तत्काल तीनों पत्रकारों को रिहाई की मांग की। वही कहा कि प्रशासनिक नाकाबंदी कर पत्रकारों को रोका जाना कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सतेंद्र मिश्रा, मनोज सिंह, एडवोकेट अमित सिंह, संतोष मिश्रा , राजेश भारती, संजय चेतन,जगदीश तिवारी, सद्दाम कुरैशी, कृपा शंकर पाण्डेय, अमलेश सोनकर, सत्यदेव पांडेय, राहुल शर्मा, घनश्याम पांडेय, अरविन्द दुबे, कैलाश नाथ, अनुज कुमार, विनीत पांडेय, विनीत शर्मा, कामेश्वर विश्वकर्मा, विजय साहनी, प्रवीण विश्वकर्मा मनोज पाण्डेय, अशोक मद्देशिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Translate »