यूनाइटेड वारियर्स ने जीत दर्ज कर फाइनल में बनाई जगह
डाला/सोनभद्र (जगदीश तिवारी, गिरीश)-स्थानीय अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के आदित्य बिरला इंटर कॉलेज खेल मैदान में आयोजित विभागीय डाला प्रीमियर लीग मैच में प्रतिभाग कर रहे टीमों में यूनाइटेड वारियर्स टीम ने मंगलवार को टेक्निकल टाइगर से 7 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना लिया। यूनाईटेड वारियर्स के खिलाड़ी अरविन्द सिंह ने शानदार 33 बाल पर 41 रन सुमित ने 26 बाल पर 38 रन व ज्ञान सिंह ने 12 बाल पर 19 रन बना कर अपने टीम को जीत दिलाया ।

सोनांचल स्टाफ क्लब के बैनर तले आयोजित नाइट क्रिकेट मैच में यूनाइटेड वारियर्स ,एचआर हीरोज एफ एंड सी फाइटर , टेक्निकल टाइगर रॉकिंग बास्टर्ड्स , पावर स्ट्राइकर कुल 6 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं इन्हीं टीमों के बीच 19 मैच खेला जाना है। मंगलवार को यूनाइटेड वारियर्स के कप्तान अल्ट्राटेक यूनिट हेड राहुल सहगल व टेक्निकल टाइगर के कप्तान प्रशांत त्रिपाठी के टीमों के बीच मैच खेला गया दोनों टीमों के कड़े मुकाबले में राहुल सहगल के कप्तानी में यूनाइटेड वारियर्स टीम ने टेक्निकल टाइगर को 7 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal