शक्तिपीठ धाम में स्कंदमाता के दर्शन कर भक्त हुए निहाल

नवरात्र के पांचवें दिन दूरदराज के भक्तों ने वैष्णो माता मंदिर पहुंच किया दर्शन पूजन

डाला/सोनभद्र(जगदीश तिवारी, गिरीश)क्षेत्र के सुविख्यात वैष्णो मंदिर शक्तिपीठ धाम डाला में चैत्र नवरात्र की पंचमी को देवी स्कंद माता के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। सविधि आराधना कर श्रद्धालुओं ने देवी के दरबार में सुख-शांति की कामना की मंदिर परिसर देवी के जयकारे से गूंजता रहा। बताते चलें कि अग्रवाल धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा वैष्णो मंदिर में जंहा दर्शन पूजन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं वंही मंदिर व मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है । दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालुओं सहित मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोग सजावट देखकर मुग्ध हो जा रहे हैं। रंग

बिरंगी लाइटें, टिमटिमाती रोशनी लोगों को आकर्षित करने हेतु विवश कर देती है। मंदिर में स्कंद माता का बुधवार को अड़हुल, गेंदा और गुलाब के फूलों से भव्य शृंगार किया गया। अल सुबह पट खुलते ही भक्त बारी-बारी से देवी के दरबार में हाजिरी लगाने लगे। महिलाएं नारियल, चुनरी के साथ लाइन में लगी थीं। देर रात तक मां के दर्शन का सिलसिला चलता रहा। मंदिर में पुत्र को गोद में लिए देवी स्कंद माता के दयालु स्वरूप को निहार कर भक्त धन्य हो उठे। सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मय पुलिस फोर्स के साथ डटे रहे। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में महिला पुलिस भी तैनात रही।

Translate »