डाला/सोनभद्र(जगदीश तिवारी, गिरीश)भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे के नेतृत्व में नगर के एक सभागार में मनाया गया। इस दौरान भाजपाइयों ने ध्वजारोहण के बाद नगर क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को एलईडी टीवी के माध्यम से सुना व प्रसारित किया गया। मंडल अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य शुरू से ही आरएसएस के साथ

मिलकर समाज हित का कार्य करना रहा है। आज समस्त राष्ट्र श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भूल नहीं सकता। उन्हे एक आत्म मानववाद के रूप में जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां भारत तेजी से विकास कर रहा है वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस मौके पर संदीप सिंह, मनीष तिवारी,श्याम नारायण, अमरेश उपाध्याय, सदन साहू ,रमाशंकर ,प्रदीप पांडेय, बबलू दुबे, विमल, हिमांशु कुमार ,राजेश पटेल ,सोनू, राजू शुक्ला,रोहित गोस्वामी , राजेश चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal