शून्य दुर्घटना से आगे जीरो हार्म ही लक्ष्य-के.पी.यादव


अनपरा।हिण्डालको, रेनूसागर पावर डिवीजन में सेफ्टी विभाग द्वारा आयोजित 51वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह समापन समारोह का आयोजन स्थानीय प्रेक्षागृह में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा के.पी.यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शून्य दुर्घटना से एक कदम आगे जीरो हार्म हमारा लक्ष्य होना चाहिए, उन्होने उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों से विष्वस्तरीय सुरक्षा प्रणाली अपनाने हेतु सहयोग की अपील की। तथा कहा कि हमारे सभी कर्मचारी एवं अधिकारी प्लांट ही नहीं अपितु घर पर भी सुरक्षा को दिनचर्या में शामिल करें तभी हमारा उददेष्य पूर्ण होगा। मुख्य अतिथि ने सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि जब हमारा प्रत्येक सहकर्मी एक सुरक्षा अधिकारी की तरह अपनी भूमिका निभायेगा तभी हम जीरो हार्म लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। सुरक्षा माह को अच्छे तरह से आयोजित करने के लिए सेफ्टी विभाग टीम की सराहना की।
इसके पूर्व मानव संसाधन हेड शैलेश सिंह ने भी उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार ब्यक्त करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की महत्ता पर विस्तृृत रुप से प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरक्षा आयोजन का मुख्य उददेष्य है कि आप सुरक्षा के प्रति जागरुक हों और सुरक्षा का ध्यान रखें, उन्होने उपस्थित सभी लोगों से सुरक्षा के प्रति और अधिक जागरुकता लाने की अपील की। तत्पष्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्रमश पोयम, पोस्टर कम्पटीशन, जाॅब सेफ्टी एनालिसिस, सेफ्टी इनोवेशन, फायर ड्रिल, सेफ्टी क्वीज, पी.पी.ई. आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मनित किया गया। समारोह के स्वागत भाषण में हेड सुरुक्षा अरविन्द सिंह ने सुरक्षा माह के दौरान सुरक्षा प्रतियोगिताओं एवं संस्थान को इस वर्ष मिले विभिन्न सुरक्षा पुरस्कारों के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन चन्दा त्रिपाठी व पवन कुमार तथा समापन दिवाकर विश्वकर्मा ने किया । समारोह में मुख्य रुप से सुदिप्ता नायक, परेश ढोले, मनु अरोरा, मनीष सिंह समीर आनंद, कैप्टन रोहित देव, दिवाकर विश्वकर्मा गोपाल मुखर्जी आदि के अलावा मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी सहित तमाम श्रमिक गण मौजूद रहे।

Translate »