एक दर्जन गाँवों की विद्युत आपूर्ति हुई बंद, गर्मी से लोग बिलबिलाए
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) । जनपद के म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत नधिरा विधुत उपकेंद्र के बकरिहवा फिटर से जुड़े दर्जनों गाँवो में रविवार आधी रात बिजली कट जाने से छात्र छात्राओं,बिजली उपभोक्ताओं सहित अभिभावकों में रोष व्याप्त हो गया है। जानकारी के अनुसार रेणुकूट -बीजपुर संपर्क मार्ग पर पिपरहर मोड़ के पास रात्रि पेड़ में आग लगने से एक पेड़ जलकर 11 हजार के पोल तार पर गिरने के कारण आधा दर्जन पोल के तार टूटकर सड़क पर गिर गये है जिससे बिजली उपकरण टूट कर बिखर गया और दर्जनों गाँवो की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी। बताते हैं कि जर्जर उपकरण के कारण इलाके में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है । वही यूपी बोर्ड परीक्षा के अलावा कॉलेज के छात्र छात्राओं को परीक्षा की तैयारी में बिजली बाधा बनी हुई है । आरोप है कि बच्चे जब पढ़ाई शुरु करते हैं तभी बिजली कटनी शुरू हो जाती है। ग्राम पंचायत सेंदुर, पिण्डारी, बकरिहवा, झीलो,खम्हरिया,जरहा, बीजपुर, नेमना ,महुली , रजमिलान आदि गाँवो के छात्र रिंकू कुमारी,आराधाना देवी,कविता तिवारी,कुसुम कुमारी,शीला कुमार, अभिमन्यु कुमार, अशोक कुमार सहित अनेक अभिभावकों तथा उपभोक्ता आनंद कुमार, श्रवण कुमार, अवधेश कुमार सहित दर्जनभर गाँवों के ग्राम प्रधानों ने बताया कि बिजली की कटौती ओवरलोड ट्रिपिंग से लोग परेशान रहते हैं। भीषण गर्मी में न रात में चैन न दिन में आराम मिलता है। अवर अभियंता महेश कुमार ने कहा कि हमलोग जर्जर उपकरण बदलने के लिए कई बार स्टीमेट बना कर भेजते हैं लेकिन कुछ नही होता जब ऊपर से फंड और निर्देश आएगा तभी जर्जर समस्या का समाधान होगा। कहा पिपरहर मोड़ पर काम लगा है दो चार घण्टे में आपूर्ति बहाल हो जाएगी।