गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा/मनोज मौर्या)- प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली घोरावल अंतर्गत लोहांडी गांव में आज दोपहर मे शॉर्ट सर्किट की वजह से गेहूं के फसल में आग लग गई। जिसमें लगभग 4-5 बिगहा गेहूं जलकर खाक हो गया। बताया गया कि आज सुबह राम भजन बियार के खेत में हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई हुई थी बगल से बिजली का केवल

भी लगा था जिसके उपर से हार्वेस्टर खेत में गया था जिस कारण केबल कहीं से टूटकर शार्ट हो गया था और जैसे ही दोपहर में विद्युत आपूर्ति बहाल की गई केबल सार्ट होने के कारण खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले ली ग्रामीणों के शोर मचाने पर लोग जुटे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों द्वारा फायर बिग्रेड घोरावल को फोन किया गया तो बताया गया कि फायर गाड़ी

विंध्याचल मंदिर पर नवरात्रि ड्यूटी में लगी हुई है तत्पश्चात जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड को भेजा गया। परंतु फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने में काफी विलंब हो गया तब तक फसल जलकर खाक हो चुकी थी ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने के पहले ही आग पर काबू पाया जा चुका था। किसान राम भजन पटेल ने बताया कि मेरा लगभग ढाई बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया तथा श्याम नारायण बियार, बबलू, रामसनेही, राधेश्याम इन लोगों का लगभग दस-दस विश्वा गेहूं जलकर खाक हो गया।

Translate »