कड़े मुकाबले में रेंजर्स टीम 14 रन से विजयी
अनपरा।हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन, रेनूपावर स्टाफ क्लब के तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण में रविवार देर रात रेनूसागर प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट कैनवास बाल मैच के कड़े मुकाबले में महिला टीम की कप्तान विभा शैलेश सिंह के नेतृत्व में रेंजर्स टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये 14 रन से चैलेंजर टीम को पराजित किया।
रेनुपावर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का मुकावला महिला रेंजर्स टीम और चैलेंजर टीम के बीच में था, महिला चैलेंजर टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, रेंजर्स टीम ने निर्धारित 8 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुये विभा सिंह के नाबाद 22 रन, इंदु सिंह 19 एवं निर्मल सिंह के 10 रनो के वदौलत 2 विकेट खोकर 74 रन बनायी। वृन्ता एवं खुशबू ने अपने टीम के लिए महत्वपूर्ण एक-एक विकेट चटकाये, रोमांचक मैच के जबाब में खेलने उतरी चैलेंजर टीम के कप्तान सृष्टि सिंह के निजी स्कोर 20 रन एवं छमा 13 रनो के वदौलत 8 ओबर में 3 विकेट खोकर 60 रन ही बना पाई, वही इंदु सिंह ने महत्वपूर्ण एक विकेट अपने टीम के लिये चटकाये। इस तरह रेंजर्स टीम 14 रन से विजयी रहीं।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रेणुसागर पावर डिवीजन अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव, ने विजेता एवं उप विजेता टीमो को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्सावर्धन करते हुए कहा कि खेल जहाॅं स्वास्थ व शारीरिक विकास में सहायक है, वही मानसिक स्फूर्ति भी देता है और प्रतिभा को भी निखारता है। एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह ने आयोजन मंडल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन लोगो के सफल प्रयास से ही प्रीमियर लीग कैनवास वाल मैच का मुकाबला देखने को मिला। मैच में अंपायर मोहित सक्सेना एवं सूरज कुमार रहे, इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु यादव, शैलेश विक्रम सिंह सुदिप्ता नायक, परेश ढोले, हर्षवर्धन, मनीष सिंह , सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये गोपाल मुखर्जी एवं रेनुपावर स्टाफ क्लब का सहयोग रहा है ।