सबस्टेशन शाहगंज की विद्युत कटौती से विद्युत उपभोक्ता त्रस्त

आशुतोष कुमार सिंह

शाहगंज (सोनभद्र) । सबस्टेशन शाहगंज मे पिछले दो दिनों से दिन भर बिजली कटौती से कस्बे सहित ग्रामीणों का हाल बेहाल हैं जबकि यूपी बोर्ड की परिक्षाएं भी चल रही हैं व परिक्षार्थी अत्यधिक गर्मी पडने व लगातार बिजली कटने से परिक्षार्थियों के परीक्षा तैयारी में भी परेशान उत्पन्न हो रही है। उपभोक्ता ईश्वरी प्रताप पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बिजली विभाग पर तंज कसते हुए कहा कि विद्युत विभाग अपने कार्यों को सही तरीके से पूर्ण न कर पाने के कारण कभी गेहूं में आग लगने का बहाना, कभी तेज हवाओं को चलने का बहाना, वह कभी बरसात अत्यधिक होने का बहाना बताकर बिजली काट दे देते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के सामने समस्या उत्पन्न हो जाती है और व्यापारी वर्ग भी इससे अपने व्यवसाय को सुचारू ढंग से नहीं कर पाता। दिनभर विद्युत कटौती से व्यवसायिक कार्य बाधित होते हैं क्योंकि व्यवसायिक कार्य दिन में ही है अधिकतर मजदूरों व वर्करों के द्वारा कराए जाते हैं। इस प्रकार से बिजली कटौती से उनके व्यवसाय पर भी असर पड़ प्रतिकूल असर पड़ रहा है। विद्युत उपभोक्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत तार राजपुर गांव के पास बडागांव, सिकरी सडक़ सम्पर्क मार्ग पर महज जमीन से सात फीट ऊपर लटक रहा है जिसमें 11000 का विद्युत प्रवाह हो रहा है उससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है। लिहाजा विद्युत विभाग अपने कार्यों को करने के बजाए छुपाने के लिए बिजली कटौती कर अपने कार्य पर पर्दा डाल देती है।

Translate »