संवाददाता–संजय सिंह /दिनेश गुप्ता
असामाजिक तत्वों पर है पुलिस की पूरी नजर

माहौल खराब करने वालों पर पुलिस करेगी कड़ी कार्यवाही
चुर्क (सोनभद्र) । पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में आज अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र विनोद कुमार के नेतृत्व में आगामी रमजान नवरात्रि पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए आज रविवारको चुर्क नगर में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा एवं चौकी प्रभारी चुर्क जितेंद्र कुमार एवं पुलिस बल तथा पी ए सी के साथ नगर के चुर्क बाजार सहित पुरे चुर्क नगर से यह फ्लैग मार्च गुजरा। काफी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग घरों से बाहर निकल आए और

दुकानों पर मौजूद लोग पुलिस को फ्लैग मार्च करते देख टकटकी लगाकर देखने लगे। कोतवाली प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि आगामी त्योहारों को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। ये फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी। जो भी शांति भंग अथवा माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा, चौकी प्रभारी चुर्क जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal