राजकीय बालिका इण्टर कालेज में खराब सामग्री देख भडके ग्राम प्रधान व ग्रामीण

आशुतोष कुमार सिंह

शाहगंज (सोनभद्र)। एक तरफ प्रदेश सरकार शिक्षा भवनों पर लाखों रुपये खर्च कर कायाकल्प करने में लगी हुई है वही घोरावल विधानसभा में एकमात्र संचालित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डोहरी मे स्कूल चाहरदीवारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। जहां पिछले कई वर्षों पूर्व विद्यालय भवन के बाद बाउंड्री का निर्माण अधूरा कराया गया था जिसको लेकर बार-बार खबर भी प्रकाशित की गई। बालिका विद्यालय में सुरक्षा दिवाल ना होने से अराजक तत्वों का शाम ढलते ही जमावड़ा हो जाता था और भवन में लगे शीशे की खिड़कियां उनके निशाना बनते थे जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण विद्यालय भवन देखने पर मिलता है। इस विद्यालय भवन में लगी अधिकतर खिड़कियां टूटी पड़ी है। खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग बाउंड्री निर्माण को लेकर सजग हुआ और विद्यालय भवन की सुरक्षा के साथ-साथ अराजक तत्वों पर रोक लगाने के लिए बाउड्डी का निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है लेकिन बाउंड्री निर्माण कार्य शुरू होने के पहले ही वह खराब गुणवत्ता की भेंट चढ़ा गया। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि खराब युक्त की ईट व पतली सरिया का प्रयोग चाहरदीवारी मे किया जा रहा है जिसका स्थानीय ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने यह अंदेशा लगाया कि पूर्व की भाँति यह बाउंड्री भी कुछ ही वर्षों तक की खड़ी रह पाएगी फिर पुनः धराशाई हो जाएगी। ग्रामीण आशीष श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान राजू पाल, नीशू श्रीवास्तव , अच्चू श्रीवास्तव, पिंकू श्रीवास्तव सहित अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है जिससे शिक्षा मंदिर में हो रहे कार्यों में भ्रष्टाचार को रोका जा सके।

Translate »