नववर्ष के आगमन पर निकला भव्य प्रभात फेरी

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र) । हिंदू सनातन धर्म के अनुसार आज से ही नव संवत्सर विक्रम संवत 2079, चैत नवरात्र, साल का पहला दिन शुरू हो गया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य जितेंद्र तिवारी व गुरुजन मनोज कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की नववर्ष के आगमन पर भव्य प्रभात फेरी निकालकर इलाके व रास्ते में मिलने वाले ग्रामीणों को तिलक लगाकर हार्दिक बधाई दी । प्रभात फेरी सरस्वती

शिशु मंदिर के प्रांगण से निकलकर मां वैष्णो धर्मशाला, मूडिसेमर रोड, रांची रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग, सुभाष तिराहा, हलवाई चौक, श्री राम मंदिर, थाने से वापस होते हुए अपर बाजार, वीआईपी गली, शाहू चौक ,सब्जी मंडी, बैंक रोड होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुआ। प्रभात फेरी के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा “नव वर्ष आया है, पतझड़ को भगाया हैं” नव वर्ष के साथ मां आदिशक्ति करे सबका कल्याण के नारों के साथ पूरा इलाका में शुभकामनाएं दिए जा रहे थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र तिवारी ने कहा

कि हमारे हिंदू सनातन धर्म के अनुसार आज साल का पहला दिन है, नई ऊर्जा ,नई वातावरण, नई प्रकृति के साथ हम लोग अपने जीवन को एक नए लाभ के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है जिस तरह से प्रकृति के द्वारा इस नए साल पर पुराने पत्ते को छोड़कर नये पत्ते पकड़ रही है उसी तरह हम सभी लोगों को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग करके अच्छाइयों का मार्ग पकड़कर चलना होगा तभी आज नए साल व नवरात्र के पहला दिन आदिशक्ति जगत जननी माता का आशीर्वाद स्नेह प्यार हम सभी ग्रामीण जनता को मिलता रहेगा।

Translate »